छात्र खेल व पढ़ाई के बीच संतुलन बनाकर चलें, कलेक्टर मध्याह्न भोजन में शामिल हुए
उज्जैन। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने कहा है कि छात्र खेल व पढ़ाई के बीच संतुलन बनाकर चलें। पढ़ाई मन लगाकर करें और उच्च स्थान पर पहुंचें। छात्रों को ऐसी उपलब्धी प्राप्त करना चाहिये, जिससे उनका गांव व स्कूल गौरव महसूस कर सके। उन्होंने कहा कि खेल के साथ पढ़ना आवश्यक है। छात्रों को जो कक्षा में शिक्षा दी जाती है, उसको घर पर दोहरा कर वे जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने यह बात आज दताना के माध्यमिक विद्यालय में आयोजित मध्याह्न भोजन कार्यक्रम में छात्रों को सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों ने छात्रों के साथ बैठकर मध्याह्न भोजन ग्रहण किया।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुई। छात्राओं ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत सरपंच श्री नासीर पटेल ने किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को कलेक्टर द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ.मदनलाल चौहान, सदस्य श्री किशोर शर्मा, जनपद सदस्य श्री महेश राठौर, श्री शब्बीर पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, एडीएम श्री जीएस डाबर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती वर्षा भूरिया, एसडीएम श्री जीएस वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल एवं डीपीसी श्री सोलंकी, जनपद पंचायत सीईओ श्री अशोक जैन सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम के अन्त में आभार प्रधानाध्यापक श्री दत्तात्रेय निमजे ने प्रकट किया।