जिला पंचायत में अध्यक्ष श्री कुमारिया द्वारा झंडा वंदन किया गया
उज्जैन। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत उज्जैन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया द्वारा झंडा वंदन किया गया। तत्पश्चात् राष्ट्रगान किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री कुमारिया द्वारा जिले के सभी नागरिकों एवं जिला पंचायत अधिकारी/कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए सभी अधिकारी/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग संविधान का अध्ययन करें एवं संविधान में दिये गये निर्देशों का पालन करें। इस अवसर पर जिला पंचायत के सभी अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।