राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नये मतदाताओं को ईपिक कार्ड वितरित
उज्जैन। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आज संभागायुक्त श्री अजीत कुमार एवं कलेक्टर श्री शशांक मिश्रा ने उज्जैन उत्तर एवं दक्षिण के नये मतदाताओं को ईपिक कार्ड वितरित किये। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री अजीत कुमार ने मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ को पढ़ा एवं कार्यक्रम में मौजूद व्यक्तियों द्वारा इसको दोहराया गया। संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता के लिये विगत दिनों आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर एडीएम श्री जीएस डाबर, उपायुक्त राजस्व श्री पवन जैन, संयुक्त आयुक्त विकास श्री प्रतीक सोनवलकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जीएस वर्मा, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वर्षा भूरिया एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री शशांक मिश्रा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त के सन्देश का वाचन किया। अपने सन्देश में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा है कि भारत का निर्वाचन सार्वभौमिक विश्व की सबसे बड़ी कवायद है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा देने के लिये निर्वाचन आयोग प्रतिबद्ध है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित युवा महोत्सव में संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर ने मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया। कला पथक दल ने श्री शैलेन्द्र भट्ट के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किये। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाता है। इसमें नये मतदाताओं को ईपिक कार्ड वितरित किये जाते हैं।
मतदाता जागरूकता के लिये आयोजित प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित
मतदाता दिवस के अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता में जुनीयर एवं सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने वाद-विवाद में प्रथम स्थान पर रही दीक्षा शर्मा, द्वितीय स्थान पर शैलेन्द्र व्यास, दीक्षा भार्गव एवं गौतम शर्मा को प्रशस्ति-पत्र भेंट किया। इसी तरह चित्रकला प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में कृतिका उपाध्याय, जयसिंह चौहान, कनिष्ट वर्ग में भूपेश सोनी, निर्विल पंवार, हायर सेकेंडरी स्तर के वरिष्ठ वर्ग में चित्रकला प्रतियोगिता में अमिता दुबे, अवनि दुबे, अंजली जौहरी, स्लोगन प्रतियोगिता में कौशिक शर्मा, कपिल बैरागी, वैशाली पाटीदार, ब्रजेश चावड़ा, खुशी वर्मा, केतन पौराणिक, निबंध प्रतियोगिता में दीपा जौहरी, मुस्कान सोलंकी, अंश चौरसिया, वाद-विवाद कनिष्ट वर्ग में अश्विन, लतिका शर्मा, केतन पौराणिक, अथर्व यादव, रूचि तिवारी, शशांक जायसवाल को पुरस्कृत किया गया।
नवीन वोटर्स को ईपिक कार्ड भेंट किये गये
अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नवीन वोटर्स को ईपिक कार्ड भेंट किये गये। जिन व्यक्तियों को कार्ड भेंट किये गये उनमें चेतना पंवार, आयुष गुप्ता, कनक, भूमिका, सोनू कक्कड़, धर्मेन्द्र माली, निशिता, वर्षा, ऋतिक गोसर, ऋतिक शर्मा, अजहान एवं पीयूष शर्मा शामिल हैं। निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये इलेक्शन सुपरवाईजर श्री रमेशचन्द्र राय, श्री महेन्द्र सक्सेना सहित कई कर्मचारियों को भी प्रशस्ति-पत्र भेंट किये गये। कार्यक्रम का संचालन जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री साबीर अहमद सिद्धिकी ने किया।