‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ हेतु जिला स्तरीय जांच समिति का गठन
उज्जैन। ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ के अन्तर्गत सहकारी बैंकों, सहकारी समितियों एवं अन्य बैंकों से लिये गये ऋणों को फर्जी तरीके से दिखाये जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य सचिव द्वारा दिये गये हैं। निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जांच समिति का गठन किया है। समिति में जिला विपणन अधिकारी श्री राकेश हेडाऊ, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू, उप संचालक उद्यानिकी श्री पीएस कनेल तथा बैंक ऑफ इण्डिया के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अरूण गुप्ता रहेंगे।
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ के अन्तर्गत सहकारी बैंकों, सहकारी समितियों एवं अन्य बैंकों से लिये गये ऋणों को फर्जी तरीके से दिखाये जाने सम्बन्धी शिकायत के लिये जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 0734-2511761 रहेगा और कंट्रोल रूम का ईमेल पता ceozpujj@mp.gov.in रहेगा। उक्त गठित समिति प्राप्त शिकायतों की नियमानुसार जांच कर निर्धारित प्रपत्र में प्रतिदिन जानकारी कलेक्टर के अनुमोदन उपरान्त राज्य शासन को भेजी जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है। कलेक्टर ने समिति को दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु कहा है।
जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकें आयोजित करने के निर्देश
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने जिले के समस्त अनुभागों के राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा के द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में अपने-अपने क्षेत्रों के विधायक से समन्वय कर ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ की समीक्षा सहकारी बैंकों, सहकारी समितियों एवं अन्य बैंकों के साथ बैठकें आयोजित की जाये। की गई कार्यवाही का विवरण कलेक्टर कार्यालय को भिजवाया जाना सुनिश्चित करने को कहा है।