आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम सभाओं का आयोजन होगा
उज्जैन। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। ग्राम सभाओं में शासन के निर्देश अनुसार विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम सभाओं में शासन निर्देश अनुसार चर्चा करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये हैं।
इन बिन्दुओं पर होगी चर्चा
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के दिन जिन बिन्दुओं पर ग्राम सभाओं में चर्चा होंगी वे इस प्रकार हैं- महात्मा गांधी की ग्राम स्वराज की अवधारणा पर परिचर्चा पंचायतीराज संस्थाओं को सशक्त बनाने ‘लोगों की सरकार’ ‘लोग ही सरकार’ के सिद्धान्त को लागू करने के सम्बन्ध में चर्चा होगी। जय किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत गत 15 जनवरी 2019 से प्रत्येक ग्राम सभा में ऐसे पात्र किसानों के ऋण खातों की जानकारी, जिनके बैंक खाते आधार सीडेड है, को हरी सूची एवं ऐसे पात्र किसान जिनके ऋण खाते आधार सीडेड नहीं हैं, को सफेद सूची में चस्पा किये जाने का कार्य प्रारम्भ हो गया है। हरी सूची के नाम के किसानों द्वारा हरे आवेदन-पत्र तथा सफेद सूची के किसानों द्वारा सफेद आवेदन-पत्र 5 फरवरी तक ग्राम पंचायत में जमा करना अनिवार्य है। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को ग्राम सभाओं में हरे एवं सफेद आवेदन-पत्र भरने वाले किसानों के नाम पढ़े जायेंगे। हरे एवं सफेद सूची के ऐसे किसान, जिनके द्वारा 25 जनवरी तक आवेदन-पत्र नहीं भरे हैं, उनके नाम भी ग्राम सभा में पढ़े जायेंगे, ताकि ऐसे किसानों द्वारा 26 जनवरी से 5 फरवरी के मध्य अपने आवेदन-पत्र भरे जा सकें।
ग्राम पंचायतों में जिन बैंकों/समितियों की सूची प्रदर्शित नहीं की गई है, उन बैंकों/समितियों की पंचायतवार जानकारी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को रिपोर्ट करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को जिला कलेक्टर द्वारा दिये गये हैं। ग्राम सभा में यदि किसानों द्वारा यह बताया जाता है कि उनके द्वारा फसल ऋण नहीं लिया गया है और किसी समिति या बैंक द्वारा फसल ऋण की माफी हेतु हरी या सफेद सूची में उनका नाम दर्ज है, उसकी रिपोर्ट जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कृषि विभाग के उप संचालक को की जायेगी। कलेक्टर ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपनी-अपनी जनपद में 10-10 ग्राम पंचायतों के क्लस्टर बनायें।
इसी प्रकार भारत सरकार द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार वर्ष 2020 तक खसरा (मीजल्स) रोग निर्मूलन एवं रूबेला रोग नियंत्रण के लिये 9 माह से 15 वर्ष तक के समस्त बच्चों को जनवरी माह में एमआर वेक्सिन टीकाकरण हेतु परिवारों को प्रोत्साहन के सम्बन्ध में ग्राम सभा में चर्चा की जायेगी। महिला सशक्तिकरण हेतु महिला स्वसहायता समूहों के निर्माण तथा आर्थिक स्वावलम्बन के लिये योजना बनाने के सम्बन्ध में बात होगी। स्वच्छ भारत अभियान अन्तर्गत ओडीएफ पर चर्चा, ग्राम में कचरे से समुचित निपटान, समुदाय को दी जाना एवं कचरे के निपटान में समुदाय की भागीदारी पर ग्राम सभा में चर्चा की जायेगी। मनरेगा योजना अन्तर्गत जरूरतमन्द परिवारों को नवीन जॉबकार्ड का वितरण करना और रोजगार उपलब्ध कराने पर रणनीति पर चर्चा की जायेगी। इसी योजना में आगामी वर्ष से सिक्योर साफ्टवेयर अन्तर्गत ऑनलाईन प्राक्कलन की व्यवस्था लागू करने हेतु आगामी वर्ष में लिये जाने वाले समस्त कार्य ग्राम सभा में अनुमोदन उपरान्त प्रविष्टि नरेगा साफ्टवेयर में कराये जाने पर चर्चा होगी।
ग्राम सभाओं में जल संसाधनों का प्रबंधन तथा जल संरक्षण अभियान के सम्बन्ध में विचार एवं रणनीति बनाना, प्रधानमंत्री आवास योजना में अपूर्ण आवासों की पूर्णता पर चर्चा की जायेगी। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अन्तर्गत अर्जित प्रगति का ब्यौरा ग्राम सभा के समक्ष रखा जाना तथा आदर्श ग्राम घोषित करने का अनुमोदन, मध्याह्न भोजन का वितरण नियमित, साप्ताहिक मेनू, गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित मात्रा में प्रदाय पर चर्चा की जायेगी। इसी तरह शासकीय-अशासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं के माध्यम से कक्षा पहली से पांचवी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को आईएफए की गुलाबी गोली और कक्षा 6 से 12वी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को आईएफए की नीली गोली प्रत्येक मंगलवार को सेवन कराने के सम्बन्ध में चर्चा की जायेगी। इसी तरह 6 से 60 माह के बच्चों को आईएफए सिरप एवं 5 से 19 वर्षीय शालात्यागी/शाला अप्रवेशी बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से प्रत्येक मंगलवार को उम्र अनुसार आईएफए गोलियों का साप्ताहिक सेवन कराने के सम्बन्ध में ग्राम सभाओं में चर्चा की जायेगी।
ग्राम सभाओं में वर्ष में एक बार राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस पर कृमि संक्रमण की रोकथाम हेतु एक से 19 वर्षीय बच्चों को चबाने वाली मीठी एल्बेंडाझोल गोली की प्रदायगी के सम्बन्ध में चर्चा की जायेगी। मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में गठित समूहों की गतिविधियों एवं समूह सदस्यों की सफलता व प्रगति के सम्बन्ध में चर्चा कर ग्रामीणों को अवगत कराया जायेगा। यदि ग्राम पंचायत क्षेत्र में समूह गठन से परिपूर्ण हैं, अर्थात वहां कोई इच्छुक पात्र परिवार समूह से जुड़ने के लिये छूटा नहीं है व ग्राम में नये समूह बनने की कोई संभावना नहीं है, इस आशय का अनुमोदन ग्राम सभाओं में करवाया जायेगा। ग्राम सभाओं में महिलाओं की विशेष भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु 8 मार्च ‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ को ‘सबला महिला सभा’ का आयोजन करने के लिये ग्राम सभा में प्रस्ताव लाया जायेगा। ‘प्रियदर्शिनी महिला सभा’ 19 नवम्बर को होने के कारण इसके आयोजन के लिये ग्राम सभा में प्रस्ताव लाया जायेगा।
ग्राम सभा की सूचना की मुनादी कराने के निर्देश
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने जिले की जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों की प्रत्येक ग्राम सभा के समुचित आयोजन के लिये नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी जिम्मेदार होंगे। ग्राम सभा के आयोजन की सूचना ग्राम पंचायतों के कार्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित की जाये। ग्राम सभा के आयोजन की सूचना गांव में मुनादी करवाई जाये।