मीजल्स रूबेला (एम.आर.) टीकाकरण अभियान जिले में 213045 बच्चों का किया जा चुका है टीकाकरण
उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एमएल मालवीय द्वारा बताया गया कि मीजल्स रूबेला (एम.आर.) विशेष टीकाकरण अभियान 15 फरवरी तक चलाया जायेगा। इस अभियान मे 09 माह से 15 वर्ष तक के समस्त बच्चों को सिंगल डोज एम.आर. का टीका लगाकर मीजल्स एवं रूबेला दोनों बीमारियों का उन्मूलन किया जा सकेगा। देश में यह टीकाकरण अभियान मध्य प्रदेश राज्य में चलने वाला 23वां अभियान है। इसके पूर्व भारत के 22 राज्यों में यह अभियान सफलतापूर्वक सम्पन्न किया जा चुका है।
जिले में एम.आर. टीकाकरण अभियान के दौरान 15 जनवरी से अभी तक 213045 बच्चों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया जा चुका है। इस दौरान टीके लगाने के कारण किसी भी प्रकार की समस्या होने की शिकायत नहीं देखी गई है। यह टीका पूर्णतः सुरक्षित है। एम.आर. अभियान के पश्चात उक्त टीका पृथक से नहीं लगाया जायेगा। एमआर अभियान में उज्जैन जिला राज्य में ‘टॉप-10’ में शामिल है।
टीकाकरण करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को एम.आर. टीका लगाने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। टीकाकरण करने वाले स्वास्थ्यकर्मी टीकाकरण कार्य मे पूर्ण रूप से दक्ष हैं। एम.आर. टीके का रख-रखाव कोल्ड चेन हेण्डर के माघ्यम से सुरक्षित रूप से किया जा रहा है। टीके के रखरखाव की मॉनीटरिंग भी प्रशिक्षित कर्मचारी द्वारा नियमित रूप से की जा रही है।