सेवा भारती वनवासी कन्या छात्रावास की बहनें रही विजेता
उज्जैन। अटल खेल मेले के अंतर्गत लोकमान्य टिळक उ. मा. विद्यालय में आयोजित खो-खो स्पर्धा में सेवा भारती वनवासी कन्या छात्रावास की बहनें विजेता रही। बहन करिश्मा गमार (कप्तान) की टीम विजेता एवं अनिता परिहार (कप्तान) की टीम उपविजेता रहीं। महापौर मीना जोनवाल द्वारा बहनों को मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।