top header advertisement
Home - उज्जैन << माधोपुरा में खसरा रूबैला अभियान, 158 बच्चों को लगाया टीका

माधोपुरा में खसरा रूबैला अभियान, 158 बच्चों को लगाया टीका


उज्जैन। खसरा और रूबैला अभियान के 10वें दिन गुरूवार को माधोपुरा के शासकीय स्कूल में 158 बच्चों को टीका लगाया और प्रमाण पत्र वितरित किये।

ग्राम माधोपुरा के शासकीय स्कूल में बहुउद्देश्यीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एमआर मंसूरी व बीई सुखदेव रावल की विशेष उपस्थिति में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता वासुकी वोहरा व प्रिया मरमट द्वारा खसरा रूबैला का टीका बच्चों को लगाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। एमआर मंसूरी ने बताया कि कार्यक्रम की मॉनीटरिंग सीएमएचओ डॉ. एमएल मालवीय, डीआईओ डॉ. के.सी. परमार, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. अविनाश शर्मा, बीएमओ डॉ. प्रमोद अर्गल, डॉ. अनिल पाटीदार, बी.एल. परमार, हमीद खान व सागर सर्राठे द्वारा की गई। स्कूल स्टॉफ के सहयोग से यह अभियान पूर्ण सफल रहा। 

Leave a reply