भोपाल को हराकर उज्जैन ने पहुंचा फाइनल में
उज्जैन। मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन द्वारा आयोजित अंडर 23 संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच उज्जैन संभाग व भोपाल संभाग के मध्य खेला गया। जिसमें उज्जैन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 278 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाए, जिसमे उज्जैन के अमन जैन ने शानदार 126 रन की नाबाद शतकीय पारी व सिद्धार्थ पाटीदार ने 59 रन की पारी खेली तथा भोपाल के सामने 279 रन का लक्ष्य रखा।
भोपाल ने जबदस्त बल्लेबाजी की ओर 278 रन 9 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर्स में बना डाले व मन दुबे ने 76 रन व कुलदीप सिंह ने ताबड़तोड़ 21 बालो पर 46 रन बनाए। इस रोमांचकारी मुकाबले का परिणाम अंपायरर्स द्वारा सिक्के को उछाल कर तय किया गया जिसमें उज्जैन ने यह मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अमन जैन (उज्जैन) व कुलदीप सिंह(भोपाल) सयुंक्त रूप से दिया गया। इस मैच में रोमांचक जीत हासिल करने पर सचिव सुरेन्द्र काबरा व कोच प्रभात समेरिया, मैनेजर रूपेश प्रजापति, सहायक कोच चन्द्रशेखर काले ने हर्ष व्यक्त किया।