भ्रष्ट अधिकारियों के विरूध्द जिला सहकारी संघ अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
उज्जैन। जिला संघ पर ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों एवं पूर्व प्रबंधक का कब्जा रहा है जिन्होंने परिसीमापन राशि अभिदाय राशि आदि का लाखों का हेरफेर किया है। जिनकी जानकारी विभाग से मांगने पर संचालक मंडल के सदस्यों की झूठी शिकायत कर जांच की जा रही है। संचालक मंडल ने एकमत होकर अपने पदों से त्याग पत्र देकर भ्रष्ट अधिकारियों के विरूध्द शासन तंत्र के स्तर पर कार्यवाही करने का निर्णय लिया है।
जिला सहकारी संघ उज्जैन में अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद योगेन्द्रसिंह कोकलाखेड़ी ने बताया कि जिला सहकारी संघ उज्जैन के विरूध्द अनैतिक ढंग से सहकारिता विभाग द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। चूंकि जिला संघ का बोर्ड एवं अध्यक्ष भाजपा समर्थित है। संचालकगण के विरूध्द विभाग द्वारा झूठी शिकायतें कतिपय बदनाम व्यक्तियों द्वारा कराई जाकर जांच कराई जा रही है। इस संबंध में सहकारिता मंत्री से मिलने एवं भ्रष्टाचार का सारे रेकार्ड पेश भोपाल जाकर करेंगे ताकि सहकारिता विभाग के भ्रष्ट तंत्र को उजागर किया जा सके।