500 किसानों ने किया प्रभारी मंत्री का अभिनंदन
उज्जैन। प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के प्रथम नगर आगमन पर करीब 500 किसानों ने चिंतामण में स्वागत किया। पूर्व जनपद अध्यक्ष अफसर पटेल, पदमसिंह पटेल जवासिया, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष विक्रमसिंह पटेल, प्रदेश अध्यक्ष युवा आंजना समाज संजय सिंह पटेल आकासोदा, आत्माराम पटेल, भगवान चौकसे, मुकेश पाटीदार राघोपिपलिया द्वारा सज्जनसिंह वर्मा का साफा बांधकर स्वागत किया गया। संचालन अंतरसिंह पटेल ने किया।