महिलाओं के लिए आर्टिफिशियल ज्वेलरी प्रशिक्षण प्रारंभ, अजा एवं कमजोर वर्ग की महिलाओं को दस दिनों तक देंगे प्रशिक्षण
उज्जैन। ग्राम हरसोदन में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ की सहकारी शिक्षा क्षेत्रीय परियोजना द्वारा अजा एवं कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए स्कील डेवलपमेंट के तहत स्वरोजगार हेतु ’आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का 10 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के शुभारंभ के मुख्य अतिथि कृपा वेलफेयर सोसायटी के निदेशक फादर सुनील थे। अध्यक्षता अनवर पटेल समिति प्रबंधक सेवा सहकारी संस्था हरसोदन ने की। अतिथियों का स्वागत प्रतिभागियों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। प्रभारी परियोजना अधिकारी चंद्रशेखर बैरागी ने अतिथि एवं प्रतिभागी परिचय के साथ स्वरोजगार निमित्त स्कील डेवलपमेंट कार्यक्रम का महत्व समझाते हुए कहा कि कमजोर एवं अजा वर्ग के लिए राज्य एवं केन्द्र शासन द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार द्वारा सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति कर उच्च स्तरीय जीवन यापन कर सकते है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृपा वेलफेयर सोसायटी के निदेशक फादर सुनील ने कहा कि कृपा वेलफेयर, आरसेटी एवं भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के द्वारा कमजोर एवं अजा वर्ग के लिए कई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहता है। इन सभी संस्थाओं का लक्ष्य यही है कि अजा एवं कमजोर वर्ग स्वावलम्बी बने। इसलिए हमेशा सभी संस्थाएँ प्रयासरत रहती है। इस कड़ी में आपके ग्राम में प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी से उम्मीद करते है कि प्रशिक्षण के माध्यम से आप प्रशिक्षित होकर हमारी संस्था नहीं अपितु अपना एवं इस गाँव का नाम करेगी। आप लोग प्रशिक्षित होकर अच्छी आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनायेगी तो जिन्हें भी इन ज्वेलरी की आवश्यकता होगी गाँव आकर खरीदेंगे, लेकिन इसके लिए आप सभी को आगे आना होगा और इसे दृढ़ता एवं मन से अपनाना होगा तभी सफलता प्राप्त होगी! हम कामना करते है कि इस प्रशिक्षण से प्रशिक्षित होकर अपने जीवन में बदलाव लायेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनवर पटेल, समिति प्रबंधक सेवा सहकारी संस्था हरसोदन ने कहा कि राज्य एवं केन्द्र शासन द्वारा कमजोर एवं आरक्षित वर्ग के लिए बहुत सारी सुविधाएँ दी जा रही है जैसे 1 रुपये किलो गेहू, 3 रुपये किलो चावल आदि। आँगनवाडी द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर मदद, शिक्षा विभाग द्वारा मुफ्त शिक्षा एवं मध्यान्ह भोजन तथा शादी भी करायी जा रही है। इसके साथ ही सहकारी शिक्षा क्षेत्रीय परियोजना द्वारा ग्राम में ही स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे अच्छा एवं सुनहरा अवसर क्या होगा। आप प्रशिक्षित होकर स्वरोजगार द्वारा आर्थिक उन्नति कर सकेंगे। संचालन कर रहे प्रेमसिंह झाला, सहकारी शिक्षा प्रेरक ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यकम द्वारा आप घर पर ही स्वरोजगार कर सकती है साथ ही अजा एवं कमजोर वर्ग के लिए परियोजना द्वारा क्या-क्या कार्य किया गया है? और क्या-क्या कार्य करती है ? इसकी विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण के शुभारंभ के अवसर पर विशेष रूप से कृपा वेलफेयर सोसायटी के कॉर्डिनियेटर गोपाल गुप्ता, कृपा से ही प्रभा एवं समिति सहायक अर्जुन सिंह दरबार उपस्थित रहे।