26 जनवरी को ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’
उज्जैन। हिंदू जनजागृति समिति की ओर से ‘राष्ट्र ध्वज का सम्मान करें’ जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत शालाओं में राष्ट्रध्वज का सम्मान करें विषय पर व्याख्यान हुए। प्रश्नमंजूषा भी हुई तथा कई स्थानों पर सामूहिक झंडावंदन भी किया गया। सोशल मीडिया, विद्यालयों के माध्यम से राष्ट्रध्वज का सम्मान करने का पाठ पढ़ाया गया। इसका उद्देश्य 26 जनवरी पर जाने अनजाने होने वाले राष्ट्रध्वज के अनादर को रोकना है।
अभा हिंदू महासभा प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चौहान के अनुसार राष्ट्रध्वज राष्ट्र का गौरव है परंतु दुर्भाग्यवश अधिकांश भारतीयों को इसका स्मरण केवल 15 अगस्त और 26 जनवरी को ही होता है। इस दिन राष्ट्रध्वज बड़े गर्व के साथ फहराए जाते हैं, यही कागज,प्लास्टिक के बने छोटे-छोटे राष्ट्रध्वज शाम तक सड़क, कूड़े, नाली आदि स्थानों पर गिरे हुए मिलते हैं। प्लास्टिक से बने ध्वज तो नष्ट भी नहीं होते जिससे अनेक दिनों तक हमें इस राष्ट्रध्वज का अनादर देखना पड़ता है। राष्ट्रध्वज का इस प्रकार से होने वाला अनादर रोकने के लिए हिंदू जनजागृति समिति की ओर से मुंबई उच्च न्यायालय में जनहित याचिका लगाई गई है। उस पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज के अनादर को रोकने के लिए शासन को आदेश दिए तथा उसके अनुसार केंद्रीय एवं राज्य गृह विभाग तथा शिक्षा विभाग द्वारा इस विषय में परिपत्रक भी जारी किया। अभियान के माध्यम से आव्हान किया गया कि ध्वजसंहिता अनुसार एवं उंचे स्थान पर ही राष्ट्रध्वज फहराएं, पताका के रूप में प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज का प्रयोग न करें, बच्चों को राष्ट्रध्वज का प्रयोग खिलौने के समान न करने दें, मुख तथा कपड़े राष्ट्रध्वज समान न रंगवाएं, राष्ट्रध्वज पैरोतलें रौंदा न जाए तथा न फटे इस पर ध्यानदें।