top header advertisement
Home - उज्जैन << “उज्जैन के विकास के लिये शक्ति लेकर आया हूं, निश्चित रूप से अच्छे काम होंगे”

“उज्जैन के विकास के लिये शक्ति लेकर आया हूं, निश्चित रूप से अच्छे काम होंगे”


 

प्रभारी मंत्री ने प्रेस से चर्चा की

    उज्जैन । लोक निर्माण एवं पर्यावरण तथा उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने आज सिंहस्थ मेला कार्यालय में प्रेस से चर्चा करते हुए कहा कि यूं तो वे उज्जैन से काफी पहले से जुड़े हैं, किन्तु इस बार शक्ति लेकर आये हैं। निश्चित रूप से अच्छे काम होंगे। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग में उनके द्वारा अधिकारियों को रोडमेप बनाने के निर्देश दे दिये गये हैं। प्रदेश में 50 नये रेलवे ओवर बिजों के प्राक्कलन तैयार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यावरण भी दूषित हो रहा है। इस पर भी कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि पिछले वर्षों में चम्बल दूषित हो रही है। इसको रोकने के लिये संयंत्र लगाने की कार्यवाही करवाई जायेगी।

    प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने प्रेसवार्ता में कहा कि अब कोई भी कल-कारखाने, उद्योग प्रदूषण निवारण के संयंत्र लगाये बिना प्रदेश में कार्यशील नहीं रह सकेंगे। इसकी कड़ी मॉनीटरिंग की जायेगी। श्री वर्मा ने कहा कि शिप्रा नदी के प्रदूषण को रोकने के लिये देवास जिले से सात उद्योगों को नोटिस जारी करवा दिया गया है। वहां पर संयंत्र लगना प्रारम्भ हो गये हैं। पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए श्री वर्मा ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिये कानून बनाने के साथ वकील प्रोटेक्शन एक्ट भी लाया जा रहा है। सवर्ण गरीबों को आरक्षण के सम्बन्ध में भी शीघ्र कार्यवाही होगी। प्रेसवार्ता में विधायक श्री रामलाल मालवीय, श्री दिलीप गुर्जर, श्री महेश परमार, श्री मुरली मोरवाल, कलेक्टर श्री शशांक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर मौजूद थे।

 

Leave a reply