top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रेस क्लब भवन पर दिवंगत पत्रकारों की फोटो गैलरी का शुभारंभ हुआ.....

प्रेस क्लब भवन पर दिवंगत पत्रकारों की फोटो गैलरी का शुभारंभ हुआ.....


 

उज्जैन आगमन पर प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने प्रेस क्लब पहुँचकर कहा की किसी भी शहर की पहचान वहाँ का प्रेस क्लब होता है इसलिए में प्रेस क्लब आकर और पत्रकार मित्रों से मिलकर अभिभूत हूँ प्रेस क्लब पर प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने दिवंगत पत्रकारों की फोटो गैलेरी का अनावरण किया इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष विशालसिंह हाड़ा ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार , प्रेस क्लब पदाधिकारी , कार्यकारिणी सदस्य   एवं समस्त सदस्यगण मौजूद थे

प्रेस क्लब पर प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है और पत्रकार अधिकारियों और राजनेताओं को अपनी खबरों के माध्यम से आईना दिखाते है  और इसी से व्यवस्थाओं में सुधार आता है इसलिए हमारी सरकार इस चौथे स्तम्भ की सुरक्षा के लिए पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के प्रयास कर रही है जिससे पत्रकार सुरक्षित रहे एवं निष्पक्ष और निडर होकर अपना काम करते रहे प्रेस क्लब के इस गरिमामयी आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र दलाल , सतीश गौड़ , राजेन्द्र पुरोहित , सचिव विक्रम जाट , उपाध्यक्ष पुष्करण दुबे , कोषाध्यक्ष प्रदीप मालवीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश जोशी , डॉ. गणपतसिंह चौहान , रामचंद्र गिरी , शादाब अंसारी , सचिन सिन्हा , नीलेश खोयरे , धर्मेंद्र भाटी सुदर्शन सोनी , देवेंद्र पुरोहित , सुमेरसिंह सौलंकी सदस्यगण शिवेंद्र तिवारी , हितेंद्रसिंह सेंगर , भूपेंद्र भूतड़ा , विश्वविनायक सेंगर , कमलेश जाटवा , रोहित रायकवार , इंद्रेश सूर्यवंशी , दीपक भारती , प्रमोद व्यास , रेखा गोस्वामी , मुरली जोशी , अमृत बेंडवाल , विकास त्रिवेदी , बलदेवराज , मोहन मेवाड़ा , विमल बेंडवाल , संजय जैन , विजय ठाकुर , अमरशंकर जोशी , कैलाश सिसोदिया , S.N. शर्मा , उमेश शर्मा , राजेश लश्करी    सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे

 

Leave a reply