top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रभारी मंत्री ने गर्भगृह के बाहर से किये भगवान महाकालेश्वर के दर्शन

प्रभारी मंत्री ने गर्भगृह के बाहर से किये भगवान महाकालेश्वर के दर्शन


 

उज्जैन । प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने गुरूवार को उज्जैन प्रवास के दौरान गर्भगृह के बाहर से भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किये। पहली बार उज्जैन प्रवास पर आये मंत्री श्री वर्मा सर्किट हाऊस से सीधे भगवान महाकालेश्वर के मन्दिर पहुंचे। मंत्री श्री वर्मा ने आम श्रद्धालु की तरह गर्भगृह के बाहर से ही भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किये और भगवान को पुष्प और अन्य पूजन सामग्री अर्पित करने के लिये मन्दिर के पुजारी पीयूष चतुर्वेदी, सतीश गुरू और दिनेश गुरू को दी।

इस दौरान विधायक श्री महेश परमार, श्री रामलाल मालवीय, श्री मुरली मोरवाल, श्री दिलीपसिंह गुर्जर, श्री करण कुमारिया एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। मन्दिर समिति द्वारा मंत्री श्री वर्मा को शाल, त्रिशूल और भगवान महाकालेश्वर की तस्वीर भेंट की गई। मंत्री श्री वर्मा के साथ में गणमान्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

 

Leave a reply