प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने चिन्तामन गणेश के दर्शन कर जनकल्याण की कामना की
पुजारी से कहा जल्दी पूजा करवायें, ताकि आम जनता को असुविधा न हो
उज्जैन । मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग, पर्यावरण और उज्जैन के प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने गुरूवार को पहली बार उज्जैन आगमन पर प्रथम पूज्य भगवान चिन्तामन गणेश के दर्शन कर जनकल्याण की कामना की। मंत्री श्री वर्मा जैसे ही चिन्तामन गणेश मन्दिर पहुंचे, उन्होंने स्थानीय पुजारी से कहा कि पूजा जल्दी करवायें, ताकि भगवान के दर्शन करने आई आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके पश्चात चिन्तामन गणेश मन्दिर के संतोष पुजारी और राहुल पुजारी ने मंत्री श्री वर्मा से भगवान गणेश का अभिषेक-पूजन और आरती करवाई।
शंकर पुजारी ने मंत्री श्री वर्मा को जानकारी दी कि संयोग से आज गुरूवार को तिल चतुर्थी का पर्व भी है। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन के लिये दूर-दूर से आते हैं। मन्दिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं को तिल के लड्डू का प्रसाद नि:शुल्क वितरित किया जाता है। मन्दिर में तिलोत्सव मनाया जाता है। माघ मास की चतुर्थी संकटी चतुर्थी या तिल चतुर्थी के नाम से जानी जाती है, जो कि साल की प्रमुख चतुर्थी तिथियों में से एक है। मंत्री श्री वर्मा ने तिल चतुर्थी के अवसर पर प्रदेश की जनता के कल्याण की कामना की। इस दौरान विधायक श्री महेश परमार, श्री दिलीपसिंह गुर्जर, श्री मुरली मोरवाल, श्री रामलाल मालवीय, जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, कलेक्टर श्री शशांक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, अन्य प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।