जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन सम्पन्न
उज्जैन । जिला पंचायत उज्जैन के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के रिक्त पदों पर आज निर्वाचन हुआ। कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी श्री शशांक मिश्रा ने निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर एवं एडीएम श्री जीएस डाबर व एसडीएम श्री जीएस वर्मा मौजूद थे।
निर्वाचन में श्री करण कुमारिया अध्यक्ष एवं डॉ.मदनलाल चौहान उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये। निर्वाचन में अध्यक्ष पद के लिये श्री करण कुमारिया एवं डॉ.मदनलाल चौहान ने नामांकन भरा। मतदान के उपरान्त श्री करण कुमारिया को 10 एवं डॉ.मदनलाल चौहान को 9 मत प्राप्त हुए। इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिये डॉ.मदनलाल चौहान एवं श्री राजेन्द्रसिंह ने नामांकन दाखिल किये। डॉ.मदनलाल चौहान को 10 एवं श्री राजेन्द्रसिंह को 9 मत प्राप्त हुए।