top header advertisement
Home - उज्जैन << नवीन संबद्धता और संबद्धता नवीनीकरण के आवेदन-पत्र 10 मार्च तक अनिवार्यत: जमा करें

नवीन संबद्धता और संबद्धता नवीनीकरण के आवेदन-पत्र 10 मार्च तक अनिवार्यत: जमा करें


 

उज्जैन । माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र के सचिव ने जानकारी दी कि डीएलएड और डीपीएसई (पीपीटीसी) पाठ्यक्रम संचालित करने वाले संस्थान सत्र 2018-19 के लिये नवीन संबद्धता और संबद्धता नवीनीकरण के आवेदन-पत्र निर्धारित प्रारूप में मण्डल द्वारा निर्धारित शुल्क सहित राशि आरटीजीएस और एनईएफटी के माध्यम से जमा कर शुल्क की रसीद सहित 10 मार्च 2019 तक मण्डल कार्यालय में अनिवार्यत: जमा करें।

शुल्क सहित राशि माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल परिसर में स्थित यूको बैंक शाखा हबीबगंज सचिव के खाता क्रमांक 02830100006001 आईएफएससी कोड क्रमांक यूसीबीए0000283 में संस्था के खाते से ही जमा की जायेगी।

सभी संस्थानों को सूचित किया जाता है कि उक्त तिथि तक संबद्धता के आवेदन-पत्र अनिवार्य रूप से जमा करें, ताकि संबद्धता सत्र 2019-20 के लिये नवीन संबद्धता/संबद्धता नवीनीकरण सम्बन्धी प्रकरणों पर समय-सीमा में कार्यवाही सम्पन्न की जा सके। आवेदन-पत्र का प्रारूप माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा जारी आदेश क्रमांक 586 दिनांक 22.02.2014 मण्डल की वेब साइट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध है।

 

Leave a reply