top header advertisement
Home - उज्जैन << सिटी प्रेस क्लब की पारिवारिक पिकनिक में बच्चों ने समा बांधा

सिटी प्रेस क्लब की पारिवारिक पिकनिक में बच्चों ने समा बांधा


 
बेस्ट कपल, बेस्ट पंक्चुअल कपल का अवार्ड दिया-बच्चों की प्रतियोगिताएं हुई, पुरस्कार बंटे
उज्जैन। सिटी प्रेस क्लब द्वारा पारिवारिक पिकनिक का आयोजन किया गया जिसमें मीडिया परिवार की महिलाओं और बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी और पुरस्कार जीते। परमेश्वरी गार्डन में हुए इस आयोजन की शुरूआत सुबह 11 बजे से हुई जिसमें 150 पत्रकारों ने परिवार सहित भाग लिया तथा 70 से अधिक बच्चों को पुरस्कार वितरित किये गये। 
कार्यक्रम के प्रारंभ में दीपा रामी तथा सोनू रामी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। पत्रकारों की चेयररेस प्रतियोगिता में अमूल एवं ज्योति जायसवाल ने प्रथम पुरस्कार जीता। द्वितीय पुरस्कार जय एवं रेखा कौशल ने तथा तृतीय धर्मेन्द्र राठौर ने जीता। इसी प्रकार बच्चों की डांस प्रतियोगिता में स्टेच्यू बनाने की प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रथम पुरस्कार प्रभाति कुल्मी एवं द्वितीय ईष्ट कासलीवाल रहे। नृत्य, खेलकूद, सांस्कृतिक आयोजनों के साथ हाउजी भी खेली गई जिसका संचालन कोमल कुल्मी, विनीता कासलीवाल, रितु अग्रवाल, नीलम दास ने किया। मंच संचालन रितु शुक्ला ने किया। कविता मेहता द्वारा राष्ट्रगीतों की प्रस्तुति दी गई। बेस्ट पंक्चुअल दंपत्ति का अवार्ड सुदीप एवं कविता मेहता को मिला। बेस्ट ड्रेस कोड अवार्ड सचिन कासलीवाल एवं विनीता कासलीवाल को दिया गया। पल्लवी जोशी को पंचुअल अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर 70 से अधिक बच्चों को गिफ्ट वितरण किये गये। शाम तक चले इस कार्यक्रम में सभी ने मनोरंजन किया और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथीगण मौजूद रहे। 

Leave a reply