मां तुझे प्रणाम 2019’ में भैया बहन कराएंगे शिक्षा दर्शन
सरस्वती विद्या मंदिर में आज से तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव प्रारंभ-शहर की प्रथम अटल टिकरिंग लेब प्रयोगशाला का होगा उद्घाटन
उज्जैन। सरस्वती विद्या मंदिर उ.मा. विद्यालय महाकालपुरम् में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव आज 24 जनवरी को ‘मां तुझे प्रणाम 2019’ के साथ होगा। जिसमें विद्यालय के भैया बहिनों द्वारा सांस्कृतिक उत्सव के माध्यम से विद्या भारती के शिक्षा दर्शन कराए जाएंगे। इसके साथ ही सरस्वती विद्या मंदिर महाकालपुरम् द्वारा केन्द्र सरकार के सहयोग से तैयार की गई नगर की प्रथम अटल टिकरिंग लेब प्रयोगशाला का उद्घाटन भी किया जाएगा।
सरस्वती विद्या मंदिर महाकालपुरम् प्राचार्य महेन्द्र भगत ने बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर महाकालपुरम् महाकाल की प्रथम अटल प्रयोगशाला के उद्घाटन के साथ तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ आज गुरूवार दोपहर 3.30 बजे विधायक डॉ. मोहन यादव के आतिथ्य में किया जाएगा। अटल प्रयोगशाला में महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आटोमेटिक ऑक्सीजन पूर्ति हेतु प्रोजेक्ट निर्माण कार्यशाला प्रशिक्षण अनुभवी शिक्षकों द्वारा भैया बहिन एवं शिक्षकों को दिया जा रहा है। अध्यक्षता स.वि.प्र. मालवा उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र नागर करेंगे। विशेष अतिथि पॉलीटेक्निक कॉलेज के पूर्व प्राचार्य वी.एम. शाह तथा एमआईटी प्रबंधक विवेक बंसौड़ रहेंगे। वार्षिकोत्सव में कल 25 जनवरी को सुबह 10 बजे से बाल मेला लगेगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में निगम सभापति सोनू गेहलोत तथा विशेष अतिथि पॉलीटेक्निक कॉलेज के व्याख्याता एस.के. शास्त्री रहेंगे। वहीं 26 जनवरी पर प्रातः 9.30 बजे गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महानगर संघचालक श्रीपाद जोशी तथा विशेष अतिथि के रूप में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अमिता शर्मा उपस्थित रहेंगी।