सोमवती अमावस्या' ग्रुप से शिप्रा के पानी पर नजर रख रहे अफसर
उज्जैन। शनिश्चरी अमावस्या पर त्रिवेणी पर श्रद्घालुओं के स्नान के लिए नर्मदा का पानी न आने के बाद सोमवती अमावस्या के स्नान की तैयारी में प्रशासन पूरी ताकत से जुट गया है। इस बार कोई चूक न हो इसके लिए प्रशासन ने सभी विभागों में समन्वय बनाने के लिए सोमवती अमावस्या के नाम से वाट्सअप ग्रुप बनाया है। इस ग्रुुप के जरिए शिप्रा के पानी की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
संभागायुक्त व कलेक्टर से लेकर पीएचई, नगर निगम, जल संसाधन सहित सभी विभागों को इस ग्रुप से जोड़ा गया है। इसके माध्यम से सोमवती अमावस्या की तैयारियों के लिए समन्वय स्थापित किया जा रहा है। सभी अधिकारियों को ये निर्देश भी दिए हैं कि वे इस ग्रुप के लगातार संपर्क में रहें और अधिकारियों द्वारा जो सूचनाएं दी जाती हैं, उनको गंभीरता से लेकर काम करें। मंगलवार को संभागायुक्त अजीत कुमार और कलेक्टर शशांक मिश्रा ने त्रिवेणी और रामघाट का दौरा किया और पानी की स्थिति देखी। गौरतलब है कि प्रदेश के एनवीडीए मंत्री सुरेंद्रसिंह बघेल ने कहा था कि विभागों व अधिकारियों के बीच तालमेल न होने के कारण शनिश्चरी अमावस्या पर नर्मदा का पानी त्रिवेणी तक नहीं आ सका था। उन्होंने विभागों में समन्वय बनाने को कहा था। साथ ही एक समिति बनाने का निर्देश भी दिया था, जिसमें अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों को शामिल करने का निर्देश दिया था। लिहाजा, प्रशासन ने वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से समन्वय सेतु स्थापित करने का प्रयास किया है।
इधर, तहसीलदार ने किया चिंतामण गणेश मंदिर का दौरा
मंगलवार को तहसीलदार अनिरुद्ध मिश्रा ने चिंतामन गणेश मंदिर का दौरा कर आने वाले पर्व की तैयारियों का जायजा लिया। मंदिर में बनने वाली लड्डू प्रसादी का परीक्षण भी खाद्य व सुरक्षा विभाग के माध्यम से कराया गया।