87 लोगों को लगाए कृत्रिम हाथ, कई लोगों ने पहली बार अपने हाथों से चाय पी, खुद की साईन की
उज्जैन। रोटरी क्लब ऑफ उज्जैन ग्रेटर द्वारा आयोजित कृत्रिम हाथ शिविर में कुल 106 व्यक्ति आए जिनमें से 87 व्यक्तियों को अमेरिका की एल.एन.-4 फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त हाथ लगाये गये। शिविर में आए कई लोगों ने पहली बार कप उठाकर अपने हाथ से चाय पी, अपने स्वयं के हस्ताक्षर किये, अपने हाथों से कांटे से उठाकर सलाद खाया। इस हाथ के कारण उनके चेहरे की चमक देखते ही बनती थी।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटे. विनोद शर्मा एवं सचिव रोटे. आनंद पंड्या ने बताया कि देवास रोड़ स्थित फ्यूचर विजन कॉलेज में आयोजित शिविर का उद्घाटन संभागायुक्त अजीतकुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक विजय मूंदड़ा, मिथिलेश बदेका एवं किरण जड़िया ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ इंदौर अपटाउन एवं रोटरी क्लब ऑफ उज्जैन ग्रेटर की टीम ने संयुक्त रूप से लोगों को हाथ भी लगाये और उन्हें इस हाथ का उपयोग करने की ट्रेनिंग भी दी। शिविर के संचालन में अक्षत इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने सराहनीय सहयोग दिया। कार्यक्रम की सफलता में सामाजिक न्याय विभाग, फ्यूचर विजन कॉलेज, श्रीगंगा रेस्टोरेंट का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। सक्रिय रूप से रोटरी क्लब के रमेश साबू, विनोद शर्मा, आनंद पंड्या, विजय मूंदड़ा, मिथलेश बदेका, किरण जड़िया, गोपाल नीमा, प्रवीणसिंह ठाकुर, संजीव खंडेलवाल, डॉ. जे.पी. भटनागर, मनोज तिवारी, यशवंत जैन, उमेश महाजन, प्रदीप अग्रवाल आदि ने भाग लिया। जिन लोगों को हाथ नहीं लग सका, उनका परीक्षण हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र भटनागर द्वारा किया गया। उनके लिए एक अलग कैंप आयोजित करने पर विचार किया जाएगा।