प्रभारी मंत्री के आगमन पर 24 जनवरी को उज्जयिनी में सत्याग्रह
राष्ट्रप्रेम दिवस पर भोपाल में आयोजित सत्याग्रह मुख्यमंत्री के विदेष में होने से स्थगित
जितने पुतले पंद्रह वर्षो में गांधी भक्तों ने नहीं फूंके उससे ज्यादा रामभक्तों ने एक दिन में फूंक दिए- आचार्य सत्यम्
उज्जैन। राष्ट्रप्र्रेम दिवस पर भोपाल में आयोजित सत्याग्रह मुख्यमंत्री के विदेश में होने के कारण स्थगित कर दिया गया है। अब 24 जनवरी को उज्जयिनी में प्रभारी मंत्री के आगमन के दौरान सत्याग्रह किया जाएगा।
उपरोक्त आषय का वक्तव्य प्रसारित कर मालव रक्षा अनुष्ठान के संयोजक आचार्य सत्यम् ने सखेद जानकारी दी कि गोपाल की गुरूकुल नगरी में नगर निगम की गौषाला में ही पचासों गायों की भूख और पोलिथीन खाने से होना महाकालेष्वर की नगरी के लिये दुर्भाग्यपूर्ण है। गौ भक्त महात्मा गांधी के वारिसों की नवनिर्वाचित सरकार के आधा दर्जन मंत्रियों के दौरों के बाद यह स्थिति शर्मनाक है। कांग्रेसी 15 वर्षीय वनवास के पष्चात् स्वागत सत्कार, ढोल नगाड़ों और पटाखे फोड़कर, खुषियां मना रहे हैं तो नये वनवासी रामभक्त उनके पुतले जलाकर प्रदूषण फैलाकर वंदे मातरम् गा रहे है और भारत माता की जय बोल रहे हैं।
आचार्य सत्यम् ने दावा किया कि भूखी गय्या-मय्या को पोलिथीन खाने के बाद भी देषी उपचार से बचाया जा सकता है। जयपुर के पषु चिकित्सा विषेषज्ञ डॉ. कैलाष मोड़े द्वारा बताया गया सफल उपचार मीडिया के माध्यम से भी सार्वजनिक होने के उपरान्त निगम प्रषासन और कांग्रेस सरकार जिसने गय्या-मय्या को सड़क से हटाने का फरमान जारी किया था, गौ रक्षा में विफल रहीं है। दिनांक 23.01.19 सुभाष जयंती को भोपाल में आयोजित होने वाला हमारा सत्याग्रह मुख्यमंत्री के विदेष में होने के कारण स्थगित किया गया तथा प्रभारी मंत्री के 24 जनवरी को उज्जयिनी आगमन पर ध्यानाकर्षण एवं त्वरित कार्यवाही हेतु नृसिंह घाट उज्जयिनी पर प्रातः 10 से संध्या 5 बजे तक आयोजित होगा। इस पर भी कारगर कार्यवाही गौ-रक्षा एवं मालवा की गंगा षिप्रा के संरक्षण के संबंध में तत्काल प्रारम्भ न होने पर हम उज्जयिनी तथा मालवा के गौ-भक्तों का आव्हान करेंगे कि वे जनसहयोग से 25 जनवरी से ही गौ माता के संरक्षण में जुट जाऐं।
आचार्य सत्यम् ने कमलनाथ सरकार को आगाह किया कि यदि वह नकली मामा सरकार की तरह गौवंष एवं नदियों का नाष देखती रहेगी और दुष्कर्म षिरोमणि मध्यप्रदेष में नारी उत्पीड़न सहन करेगी तो आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व नये वनवासी उन्हें वनवास के लिये बाध्य कर देंगे।