top header advertisement
Home - उज्जैन << विज्ञान मेले में बच्चों ने मॉडल के जरिये दिखाया डेम प्रोजेक्ट, नदियों का संग

विज्ञान मेले में बच्चों ने मॉडल के जरिये दिखाया डेम प्रोजेक्ट, नदियों का संग


 

उज्जैन। अल्फा इंग्लिश स्कूल गांधी नगर में आयोजित दो दिवसीय विज्ञान मेले का समापन मंगलवार को हुआ। मेले में बच्चों ने मुख्य रूप से डेम प्रोजेक्ट, स्मार्ट सिटी, नदियों का संगम, इंडिया गेट, किडनी ट्रांसप्लांट, ह्युमन एक्सटर्नल, राफेल जैसे कई प्रकार के मॉडल तैयार किये थे। 

संस्था संचालक जितेंद्र शिंदे ने बताया कि मंगलवार को हुए समापन समारोह की मुख्य अतिथि महापौर मीना जोनवाल थीं। उन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी देखी और बच्चों से सवाल जवाब भी किए ओर स्वछता के बारे में भी बताया। प्रदर्शनी में करीब 70 वर्किंग मॉडल, 250 नॉन वर्किंग मॉडल, आर्ट एंड क्राफ्ट ओर निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया गया। इस अवसर पर पार्षद रिंकू बेलानी, पार्षद सत्यनारायण चौहान, पं. हेमंत व्यास, प्रीति दीक्षित, डॉ. संजीव जैन, गौरीशंकर दुबे, मनोज सुराना, अश्विन दुबे मुख्य रूप से उपस्थित थे। आभार रश्मि शिंदे ने माना।

Leave a reply