अवंति पार्श्वनाथ प्रतिष्ठा महोत्सव में लगेगा प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र
उज्जैन। 14 फरवरी से 18 फरवरी तक अवंति पार्श्वनाथ प्रतिष्ठा महोत्सव में श्री अवंति पार्श्वनाथ मूर्तिपूजक मारवाड़ी ट्रस्ट एवं महोत्सव समिति द्वारा जीवनदीप सोशल वेलफेयर सोसायटी को प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र कार्यक्रम स्थल पर लगाने का दायित्व दिया गया है।
इस संदर्भ में गत दिवस मंदिर प्रांगण में जीवनदीप परिवार की एक बैठक रखी गई। बैठक में प्रतिष्ठा महोत्सव में पधारे साधु साध्वी भगवंतो की स्वास्थ्य सेवा के लिये, सोसायटी के 10 सदस्यों को दायित्व दिया गया। डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ, एम्बुलेंस, मेडिसिन, व्हीलचेयर, वॉकर आदि की व्यवस्था संबंधी निर्णय लिये गये। महोत्सव समिति के संयोजक बेंगलोर निवासी संघवी कुशलराज गोलेछा द्वारा भी मार्गदर्शन एवं सुझाव दिए गए। अंत में सभी सदस्यों द्वारा पालीताणा को हिंसा मुक्त और पवित्र नगरी घोषित करने हेतु पोस्टकार्ड क्रांति अभियान में गुजरात के मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखे।