top header advertisement
Home - उज्जैन << शहीद हेमू कालाणी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित

शहीद हेमू कालाणी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित


 
उज्जैन। हेमू कालाणी विचार मंच द्वारा शहीद हेमू कालाणी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाते हुए सिंधी कालोनी स्थित उद्यान में हेमू कालाणी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। 
हेमू कालानी विचार मंच के संयोजक सुनील नवलानी के अनुसार इस अवसर पर संरक्षक अरूण रोचवानी, महापौर मीना जोनवाल, विधायक डॉ. मोहन यादव, अनन्तनारायण मीणा, रूप पमनानी, रवि शुक्ला, माया त्रिवेदी, राजेन्द्र शर्मा गुरू, संजय ठाकुर, रिंकू दीपक बेलानी, पं. दीपक शर्मा, एमडी खत्री, देवव्रत यादव, जितेन्द्र कृपलानी, ललित लुल्ला, सीडी लखानी, चंदीराम जेठवानी, सुनील भदोरिया, दुलीचंद लोदवाल, किशोर मूलानी, ऋषि कँवल, गोपाल खियानी, भोजू पुरसवानी, दीनू फुलवानी, किशोर बजाज आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply