top header advertisement
Home - उज्जैन << कपिला गौशाला में आए दिन हो रही गायों की मौत के लिए महापौर जिम्मेदार

कपिला गौशाला में आए दिन हो रही गायों की मौत के लिए महापौर जिम्मेदार


 
शहर कांग्रेस अध्यक्ष को मिली कपिला गौशाला में भयंकर अव्यवस्थाएं-पत्र लिखकर मांगा महापौर से इस्तीफा
उज्जैन। कपिला गौशाला में व्याप्त अनियमितताओं के कारण गायों की लगातार हो रही मौत के मामले में स्थिति का जायजा लेने हेतु सोमवार को नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में घोर अनियमितताएं मिली तथा महेश सोनी ने महापौर से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ठीक ढंग से नहीं कर पाने के कारण इस्तीफे की मांग की। 

राजेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि कपिला गौशाला में भयंकर अनियमिताएं मिली। वहीं कलेक्टर के निर्देश पर यहां महू के 15 डॉक्टर गायों की जांच करते पाए गए जो यह पता लगाने आए हैं कि कपिला गौशाला में गायें क्यों मर रही है। यहां की बदहाल व्यवस्था को देखकर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी ने महापौर से इस्तीफे की मांग की तथा कहा कि भाजपा बोर्ड गौशाला का संचालन करने में विफल रहा है, गौशाला में व्यवस्थाएं करने से पहले चालू कर दिया। महापौर मीना जोनवाल पहले पूरी व्यवस्था करती बाद में संचालन प्रारंभ करती। महापौर अधिकारियों पर नियंत्रण खो चुकी है, धरना देकर नौटंकी कर रही है। महेश सोनी ने महापौर को पत्र लिखकर मांग की है कि आप कपिला गौशाला का संचालन करने में असमर्थ साबित हुई जिसके कारण रोज गाये मर रही हैं, इसकी जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दें। 

Leave a reply