विज्ञान मेले में बच्चों ने बनाए 70 वर्किंग, 250 नॉन वर्किंग मॉडल
उज्जैन। अल्फा इंग्लिश स्कूल गांधीनगर में दो दिवसीय विज्ञान मेला सोमवार से प्रारंभ हुआ। जिसमें बच्चों द्वारा करीब 70 वर्किंग मॉडल, 250 नॉन वर्किंग मॉडल, आर्ट एंड क्राफ्ट और निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया गया।
संस्था संचालक जितेंद्र शिंदे ने बताया कि बच्चों ने मुख्य रूप से डेम प्रोजेक्ट, स्मार्ट सिटी, नदियों का संगम, इंडिया गेट, किडनी ट्रांसप्लांट, ह्यूमन एक्सटर्नल, राफेल जैसे कई प्रकार के मॉडल तैयार किये। इस अवसर पर अशासकीय शाला संगठन के विक्रम राठौर, मनीष भारद्वाज, जितेंद्र निगम, मनीष रावल, दिनेश चोरिया, महेश जैसवाल, अमित मेहता, धीरज सिंग, दीपक बेलानी आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। आभार रश्मि शिंदे ने माना।