top header advertisement
Home - उज्जैन << अंताक्षरी के महामुकाबले में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप जबलपुर रही प्रथम

अंताक्षरी के महामुकाबले में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप जबलपुर रही प्रथम


16 रीजनों में खेली गई अंताक्षरी का मेगा फाइनल हुआ उज्जैन में-विजेताओं को दिया 200 ग्राम चांदी के रजत पत्र पर अंकित प्रशस्त्री पत्र

उज्जैन। हम एक गीत गा चुके, अब है तेरी बारी...जो तू न गा पाया तो तेरी टीम है हारी। भारतवर्ष के 16 रीजनों में खेली गई अंताक्षरी के महामुकाबले में उक्त पंक्तियां सुनाई दी। मेगा फायनल में 5 रीजन की टीमों ने प्रस्तुति दी जिसमें मेगा फाइनल की विजेता टीम दिगंबर जैन सोशल ग्रुप जबलपुर रही। आकर्षक एवं लुभावने अलग-अलग 8 राउंड से अंताक्षरी खिलाई गई। इसमें विजेताओं को 200 ग्राम चांदी के रजत पत्र पर अंकित रजत प्रशस्ती, 15 लक्की पर्सन तथा श्रोताओं से पूछे गए प्रश्नों का सही जवाब देने पर 65 श्रोताओं को भी चांदी के सिक्के प्रदान किये गये।

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा विक्रम कीर्ति मंदिर में आयोजित अंताक्षरी के मेगा फाईनल के परिणाम घोषित करते हुए फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसमुख गांधी ने कहा कि अंताक्षरी का खेल बहुत पुराना है, पर हमने यहां नए रूप में प्रस्तुत कर इस खेल को नए अंदाज में संपूर्ण भारत में खेले 16 रीजनों में आयोजित किया और इसका महामुकाबला मेगा फाइनल उज्जैन में आयोजित किया। अत्यंत सफल इस राष्ट्रीय स्वर संधि अंताक्षरी की पूरी टीम को बधाई। आपने कहा जो टीम जीती है उन्हें बधाई, शेष टीमें सीजन 2 के लिए तैयारी में जुटे। अंताक्षरी का प्रारंभ जबलपुर से पधारी साधना जैन ने मंगलाचरण प्रस्तुत कर किया। पश्चात सेमीफाइनल और फाइनल खेलने का दौर चला। अंताक्षरी के पुरस्कार प्रायोजक राजेश जैन लारेल इंदौर, शैलेन्द्र जैन आष्टा, स्नेहलता सोगानी, महेन्द्र गादिया, आर.के. जैन, अक्षय कासलीवाल, वीरबाला कासलीवाल को फेडरेशन द्वारा सम्मानित किया गया। निर्णायक के रूप में उपस्थित प्रसिध्द गायक ज्वलंत शर्मा ने भी प्रस्तुति दी। अंताक्षरी प्रभारी देवेन्द्र कांसल ने बताया कि विगत 9 माह से देश में चल रही अंताक्षरी के इस खेल का निर्माण, प्रस्तुति व पूरी परिकल्पना नीता धवल की थी। संयोजक विक्रांत जैन व नवीन जैन के अथक प्रयास से यह अंताक्षरी विक्रम कीर्ति मंदिर के मंच से विशाल एलईडी के साथ खिलाई गई। इस अवसर पर महासचिव आर.के. जैन, सुशील पंड्या, दिनेश दोशी, दिलीप मेहता, संजय कासलीवाल, भूपेन्द्र जैन सहित 20 पदाधिकारी उपस्थित रहे। आयोजन में नितीन डोसी, मनीष घीवाला, ललित बड़जात्या, जीवंधर जैन, निलेश कासलीवाल का विशेष सहयोग रहा। प्रथम टीम दिगंबर जैन सोशल ग्रुप जबलपुर, द्वितीय टीम दिगंबर जैन सोशल ग्रुप संमति इंदौर, तृतीय टीम दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सम्यक उज्जैन की रही। अंताक्षरी में उज्जैन के 6 ग्रुपों सहित समाज के अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया। 

Leave a reply