सवर्णों को प्रदान 10 प्रतिशत आरक्षण व्यवस्था प्रदेश में लागू करने की मांग
जल्दी ही इस व्यवस्था का लाभ नहीं दिलाया गया तो कायस्थ समाज द्वारा किया जाएगा जन आंदोलन
उज्जैन। गरीब सवर्णों को मोदी सरकार द्वारा 10 प्रतिशत आरक्षण देने की व्यवस्था लगभग सभी प्रदेशों में लागू हो गई है लेकिन मध्यप्रदेश में यह व्यवस्था प्रारंभ नहीं हुई। सवर्णों को प्रदान की गई 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था को मध्यप्रदेश में लागू करने हेतु कायस्थ समाज के मंगेश श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा तथा इस व्यवस्था को जल्द से जल्द प्रारंभ करने की मांग की। मंगेश श्रीवास्तव के साथ अमित श्रीवास्तव, भरत सक्सेना, रेशमी सक्सेना, मनीष श्रीवास्तव, हरिओम सक्सेना, शिव श्रीवास्तव, अनुपमा श्रीवास्तव, अमरीश श्रीवास्तव, निखलेश खरे आदि ने भी पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से सवर्णों को दी गई 10 प्रतिशत आरक्षण व्यवस्था लागू करने की मांग की है। ताकि गरीब सवर्णों को जल्द से जल्द इस व्यवस्था का लाभ मिल सके। यदि प्रदेश सरकार द्वारा जल्द से जल्द इस व्यवस्था का लाभ नहीं दिलाया गया तो कायस्थ समाज द्वारा जन आंदोलन किया जाएगा।