top header advertisement
Home - उज्जैन << समर्थन मूल्य पर गेहूं 1840 रूपये प्रति क्विंटल रहेगा, आज से गेहूं उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन का कार्य प्रारम्भ

समर्थन मूल्य पर गेहूं 1840 रूपये प्रति क्विंटल रहेगा, आज से गेहूं उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन का कार्य प्रारम्भ


 

अन्तिम तिथि 23 फरवरी

उज्जैन। रबी विपणन वर्ष 2019 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये किसानों का पंजीयन का कार्य सोमवार 21 जनवरी से प्रारम्भ हो गया है। पंजीयन का कार्य 23 फरवरी तक किया जायेगा। किसानों का पंजीयन निर्धारित नजदीक के पंजीयन केन्द्रों पर प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक किया जायेगा। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने जिले के किसानों से कहा है कि निर्धारित पंजीयन केन्द्रों पर नवीन पंजीयन का कार्य करायें। विगत वर्ष के किसानों को भी नवीन पंजीयन कराना अनिवार्य है। रबी उपार्जन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर गेहूं 1840 रूपये प्रति क्विंटल रहेगा। किसान पंजीयन अवश्य करवायें और अपनी फसल का उचित दाम पायें।

पंजीयन हेतु अनिवार्य दस्तावेज

जिला आपूर्ति नियंत्रक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि किसान पंजीयन के लिये स्वयं का आधार नम्बर, समग्र सदस्य आईडी, स्वयं का मोबाइल नम्बर, बैंक खाता पासबुक, ऋण पुस्तिका पंजीयन फार्म के साथ देना आवश्यक है। पंजीयन उपरान्त किसान को पंजीयन की रसीद दी जायेगी, जिसमें किसान अपना नाम, बैंक खाता, रकबा आदि का परीक्षण कर सकते हैं। पंजीयन का कार्य 23 फरवरी के बाद नहीं किया जायेगा।

 

Leave a reply