शूटिंग वॉल स्पर्धा में प्रतापगढ़ पिंटू बनी चैम्पियन
प्रतापगढ़ के कप्तान पिंटू को बेस्ट डिफेंसर तथा मेन ऑफ द मैच बने सिकंदर
उज्जैन। अटल खेल मेले के अंतर्गत माधव कॉलेज मैदान में आयोजित दो दिवसीय शूटिंग वॉल स्पर्धा में प्रतापगढ़ पिंटू टीम सिकंदर सिहोर को हराकर चैंपियन बनी। प्रतापगढ़ की टीम ने 26 पाईंट बनाए जबकि सिहोर की टीम 20 पाईंट ही बना पाई।
महाकाल स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित उक्त स्पर्धा में प्रदेशभर से 25 टीमों ने हिस्सा लिया जिनमें रतलाम, उज्जैन देवास की लड़कियों की टीमों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अशोक शुक्ला के अनुसार स्पर्धा में तीसरे स्थान पर प्रतापगढ़ गंधेर और एमटीएच इंदौर की टीम संयुक्त रूप से विजेता रहीं। विजेता टीम को ट्राफी स्पर्धा संयोजक मुजफ्फर हुसैन, मांगीलाल कड़ेल, सहसंयोजक रहीम लाला, संजयसिंह तोमर ने महापौर मीना जोनवाल, निगम सभापति सोनू गेहलोत, जिला वक्फ बोर्ड चेयरमेन डॉ. निजाम हाशमी, सर सय्यद एहमद वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष इकबाल उस्मानी, इकबाल नागौरी, रशीद शेख, आशीष ठाकुर के आतिथ्य में प्रदान की। प्रथम पुरस्कार 7001, द्वितीय 5001 तथा तृतीय पुरस्कार 3001 रूपये प्रदान किया गया। इसके अलावा प्रतापगढ़ के कप्तान पिंटू को बेस्ट डिफेंसर तथा मेन ऑफ द मैच सिकंदर को प्रदान किया गया। समापन समारोह में विक्रम अवार्डी सुनील मेहना इंदौर एवं आरिफ हुसैन आलोट एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भास्कर राव भागवत तथा श्रीकांत वर्मा का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर नगर निगम इंजीनियर पराग अग्रवाल, शिवमंगलसिंह, राकेश देवड़ा, श्रीकांत वर्मा, गोपाल दादा, अशोक शुक्ला, अयूब भाई, विराट पंवार, रफीक खान, मेजर साहब, छोकेलाल आदि मौजूद रहे।