20 जिलों में जिलाधिशो के द्वारा होगा ध्वाजारोहण
उज्जैन। पिछलें 15 सालो से जहॉ,भाजपा के मंत्री गणतंत्र दिवस समारोह पर्व पर ध्वाजारोहण करते रहें। वही इस बार कई साल बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह मे ध्वजारोहण जिलाधिश शशांक मिश्रा करेंगे । जहॉ क्रागेंस सरकार ने सत्ता मे आते ही किसानो के कर्ज को माफ करने से लेकर, पुलिस कर्मीयो को विकली आफॅ दिया, वही इस बार मंत्रीयों की कमी,के साथ-साथ 20 जिलो में उज्जैन सहित गणतंत्र दिवस समारोह का ध्वाजारोहण जिलाधिशो के हाथों होने जा रहा है। इसके अलावा 31 जिलो में ध्वाजारोहण मंत्रीयो द्वारा होगा। जहॉ कमलनाथ छिंदवाडा, उज्जैन के प्रभारी देवास हुकुमसिंह कराडा शाजापुर, सचिनसुभाष यादव रतलाम से ध्वाजारोहण करेंगे।