युवाओं को जोड़कर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का लिया संकल्प
अखिल भारतीय बैरवा युवा महासभा की बैठक में उठी समाज को संसद में प्रतिनिधित्व देने की मांग- प्रदेश में चलाएंगे सदस्यता अभियान
उज्जैन। अखिल भारतीय बैरवा युवा महासभा की प्रथम बैठक किशनपुरा धर्मशाला पर आयोजित की गई। जिसमें महासभा के आगामी कार्यक्रम तय किये गये। बैठक में महासभा ने स्वास्थ्य शिविर आयोजित करना, शिक्षा के क्षेत्र में निःशुल्क शिक्षा हेतु कोचिंग क्लासेस, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सहायता कोष की स्थापना करना व पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक युवाओं को जोड़कर संगठित करने का व समाज में व्याप्त कुरूतियों को दूर करने के लिए युवाओं ने संकल्प लिया। अगले क्रम में महासभा की इंदौर, देवास, नागदा, रतलाम की बैठकें भी तय की गई।
अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दीपक मेहरा ने युवाओं से आह्वान किया संगठित होकर आगामी लोकसभा चुनाव में बैरवा समाज को संसद के लिए प्रतिनिधित्व मिले इसलिए पार्टी के शीर्ष नेताओं को समाज की भावना से अवगत कराएं क्योंकि राजनीति के माध्यम से ही सत्ता में भागीदारी की जा सकती है। जो समाज के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत जरूरी है। इस अवसर पर अखिल भारतीय बैरवा युवा महासभा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दिनेश जाटवा व सचिव राजकुमार खलीफा का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। बैठक को प्रांतीय अध्यक्ष ओपी विश्व प्रेमी, युवा अध्यक्ष दिनेश जाटवा, पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर वट, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रभुलाल बिलावल, संगठन मंत्री जितेन्द्र तिलकर ने संबोधित किया व युवाओं को संगठित होने का संकल्प दिलाया। बैठक में राजकुमार भाटिया, सुनील गोठवाल, डॉ. अनिल जूनवाल, सुरेंद्र मेहर, आशीष भदाले मनीष जाटवा, रोशन वाडिया, हरीश ललावत, दिनेश सिसोदिया, जितेंद्र शेर, पंछी मिमरोट, मनोज लोदवाल, लालचंद भारती, विकास भारती, हितेश अकोदिया, मनोज नागवंशी, आनंद बागोरिया, सतीश मरमट, दीपक मरमट व समाजजन उपस्थित थे। बैठक का आभार मनोज लोदवाल ने माना।