top header advertisement
Home - उज्जैन << बड़नगर की गोपाल गोशाला में पशु चिकित्सालय एवं रिसर्च सेन्टर भी कार्यरत

बड़नगर की गोपाल गोशाला में पशु चिकित्सालय एवं रिसर्च सेन्टर भी कार्यरत


 

गायों की व्यवस्थित देखभाल के साथ अत्याधुनिक उपचार सुविधाएं

उज्जैन । उज्जैन जिले के बड़नगर में एक ऐसी गोशाला भी संचालित है, जहां पर गायों की देखभाल के साथ-साथ पशु चिकित्सालय एवं रिसर्च सेन्टर भी स्थापित किया गया है। इस चिकित्सालय में एक्स-रे, सोनोग्राफी, पैथालॉजी एवं ऑपरेशन की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। गंभीर पशुओं को भर्ती करने के लिये यहां पर पशु वार्ड भी है। पशु चिकित्सालय में डॉ.एससी यादव एवं गोसेवक कमल पाल द्वारा उपचार एवं ऑपरेशन किया जाता है। गोशाला में 230 गायें, 54 सांड, 16 नर बछड़े, 10 मादा बछड़ों सहित कुल 310 पशुओं को रखा गया है।

इस गोशाला का संचालन श्री गोत्रास निवारणी गोपाल गोशाला द्वारा किया जाता है। गोपाल गोशाला के अध्यक्ष श्री वासुदेव काबरा ने बताया कि गोशाला के सभी पशुओं को रोग प्रतिरोधक टीकाकरण समय-समय पर किया जाता है। गायों की देखभाल के लिये पर्याप्त स्टाफ भी नियुक्त किया गया है। गोशाला में पशुओं को हरा चारा, संतुलित पशु आहार, भूसा आदि पर्याप्त मात्रा में दिया जाता है और इसके लिये भण्डार गृह में भी पर्याप्त चारा उपलब्ध रहता है। बड़नगर की गोपाल गोशाला वर्ष 2018 में मध्य प्रदेश में तीसरे नम्बर पर आई थी एवं यहां की व्यवस्थाओं के लिये गोशाला को 2 लाख रूपये का पुरस्कार दिया गया है। यही नहीं पक्षियों के लिये भी गोशाला में प्रतिदिन 40 किलो दाना डाला जाता है। गायों को चरने के लिये गोशाला के पास ही पर्याप्त चारागाह है। गोवंश को अपग्रेड करने के लिये गिर नस्ल के सांड भी यहां लाये गये हैं और कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा भी यहां दी जाती है।

Leave a reply