प्रयागराज कुंभ में होगा प्रदेश का मण्डप : मंत्री श्री शर्मा
प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिये होंगे पर्याप्त प्रबंध
उज्जैन । प्रयागराज कुंभ में मध्यप्रदेश से जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे। यह बात धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, जनसम्पर्क, विधि एवं विधायी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने गत दिवस मंत्रालय में हुई अध्यात्म विभाग की बैठक में यह जानकारी दी।
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रयागराज कुंभ में बनाया जा रहा मध्यप्रदेश का मण्डप प्रदेश की अध्यात्मिक, धार्मिक और संत-ऋषि परम्पराओं की अवधारणाओं को प्रतिबिम्बित करेगा। इसमें मध्यप्रदेश के सभी विशिष्ट धार्मिक स्थलों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी मध्यप्रदेश के मण्डप में होगा। श्री शर्मा ने अधिकारियों को मण्डप में समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर मुख्य सचिव जनसम्पर्क श्री एम. गोपाल रेड्डी, अपर मुख्य सचिव अध्यात्म श्री मनोज श्रीवास्तव, सचिव संस्कृति श्रीमती रेनू तिवारी सहित पर्यटन और संबद्ध विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।