हम सभी जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे -मंत्री श्री पटवारी
किसान भाईयों का निरन्तर विकास होता रहे यही कामना है -मंत्री श्री जयवर्धनसिंह
उज्जैन । प्रदेश के किसान भाईयों का सदैव विकास होता रहे, यही कामना है। कुछ दिन बाद उज्जैन दोबारा आना होगा। यहां भस्म आरती में शामिल होकर और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर उज्जैन शहर के विकास के लिये जो भी नीतियां हैं, उनका निरीक्षण करेंगे। शिप्रा नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाये रखने के लिये अभी से युद्धस्तर पर काम किया जायेगा। उक्त विचार रविवार को उज्जैन प्रवास पर एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने आये मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने व्यक्त किये। इस दौरान खेल एवं युवा कल्याण तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी और नर्मदा घाटी विकास विभाग और पर्यटन विभाग मंत्री श्री सुरेन्द्रसिंह बघेल एवं अन्य विधायकगण भी उनके साथ थे।
मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रदेश की जनता का निरन्तर विकास और जीवन स्तर को बेहतर बनाना ही सरकार का लक्ष्य है। हम सभी जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे। इस हेतु निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। इस दौरान विधायक तराना श्री महेश परमार, विधायक घट्टिया श्री रामलाल मालवीय, श्री कमल पटेल एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।