उज्जैन से प्रारंभ हुआ ‘कायस्थ सबके लिए अभियान’, जितेन्द्र श्रीवास्तव को बनाया प्रदेश संयोजक
उज्जैन। सदियों से कायस्थ समाज देशहित और समाज हित में अपना योगदान निःस्वार्थ भाव से जहाँ है जैसा है कि स्थिति में देता आया है। इसी क्रम में कायस्थ समाज ने महाकाल की नगरी से “कायस्थ सबके लिए“ अभियान की शुरुआत की है।
अभियान के प्रवक्ता रविभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान में कायस्थ समाज देश के सर्व समाज एवं जाती के लोगो के हितों के लिए कार्य करेगा। इस अभियान के माध्यम से देश में चल रहे जातिगत भेदभाव और वैमनस्यता को खत्म करने का प्रयास किया जाएगा। सभी समाजजनों की सर्वसम्मति से जितेंद्र श्रीवास्तव को प्रदेश संयोजक मनोनीत किया गया। जल्द ही जितेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रदेश, जिला और शहर की कार्यकारिणी घोषित की जावेगी। इस अवसर पर सुनील कुलश्रेष्ठ, ज्योतिर्मय निगम, त्रिलोक निगम, हरीश श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, कपिल निगम, चेतन अहिरवार, निहार व्यास, रवि यादव, गौतम शर्मा, प्रमोद शर्मा आदि मौजूद थे। आभार आशुतोष गोड़ ने माना।