top header advertisement
Home - उज्जैन << शूटिंग वॉल स्पर्धा में 25 टीमें ले रही हिस्सा

शूटिंग वॉल स्पर्धा में 25 टीमें ले रही हिस्सा



उज्जैन। अटल खेल मेले के अंतर्गत महाकाल स्पोर्ट्स के तत्वावधान में शूटिंग वॉल स्पर्धा का शुभारंभ शनिवार शाम को हुआ। माधव कॉलेज ग्राउंड में आयोजित स्पर्धा में प्रदेशभर से 25 टीमें हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता में रतलाम, उज्जैन देवास की लड़कियों की टीमें भी हिस्सा ले रही है
अशोक शुक्ला के अनुसार स्पर्धा का शुभारंभ निगम सभापति सोनू गहलोत, माधव कालेज प्राचार्य हेमंत नामदेव, शिवेन्द्र तिवारी के आतिथ्य में हुआ। अतिथियों का स्वागत संयोजक मुजफ्फर हुसैन, मांगीलाल कड़ेल, सहसंयोजक रहीम लाला ने किया। शूटिंग वॉल अध्यक्ष संजय गांधी के अनुसार दो दिवसीय स्पर्धा में कोटा, भोपाल, शाजापुर, आष्टा, कनासिया, रतलाम, प्रतापगढ़, इंदौर सहित प्रदेशभर की टीमें हिस्सा ले रही हैं। स्पर्धा का समापन आज शाम को होगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार 7001, द्वितीय 5001 तथा तृतीय पुरस्कार 3001 दिया जाएगा। इसके अलावा बेस्ट खिलाड़ी को भी पुरस्कृत करेंगे। समापन समारोह पर आज शाम 2 विक्रम अवार्डी सुनील मेहना इंदौर, आरिफ हुसैन आलोट एवं 2 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भास्कर राव भागवत, श्रीकांत वर्मा का सम्मान भी किया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर नगर निगम इंजीनियर पराग अग्रवाल, शिवमंगलसिंह, राकेश देवड़ा, श्रीकांत वर्मा, गोपाल दादा, अशोक शुक्ला, अयूब भाई, विराट पंवार, रफीक खान, मेजर साहब, छोकेलाल आदि मौजूद रहे। 

Leave a reply