राहुल गांधी की भावना के अनुरूप शिप्रा मैय्या का संरक्षण करो-बाबूलाल चौहान
उज्जैन। पिछले उज्जयिनी प्रवास पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दशहरा मैदान की सभा में मोक्षदायिनी शिप्रा मैय्या का जल दिखाकर शिवराज सरकार में हुई मालवा की गंगा की दुर्गति से जनमानस को अवगत कराया था। यह प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता का धर्म है कि वह शिप्रा मैय्या के संरक्षण और उसे सदानीरा बनाने के लिए भरसक प्रयास करे।
उपरोक्त आशय का वक्तव्य कांग्रेस कार्यकर्ता और अधिवक्ता बाबूलाल चौहान ने जारी कर बताया कि भाजपा शासनकाल में शिप्रा सहित प्रदेश की कई नदियों की नर्मदा लिंक योजनाओं तथा तुगलकी सिंचाई योजनाआें पर अरबों रूपयों का भ्रष्टाचार कर जन-धन की भारी लूट की गई। जिसकी जांच और अपराधियों को दण्ड दिलवाने हेतु कारगर प्रयास हमारी सरकार निश्चय ही करेगी। कमलनाथ सरकार ने गोसंरक्षण के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला की स्थापना का वचन भी पार्टी के संकल्प-पत्र के आधार पर दिया है, जिसे हर कीमत पर पूरा करना प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता का पुनीत कर्तव्य है। कांग्रेस सेवादल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तत्काल गौसेवा एवं शिप्रा मैय्या की सेवा में लगकर सरकार और पार्टी के वचन को पूरा करना है।