पुस्तक मेला एक दिन बढ़ा, अब कल होगा समापन
उज्जैन। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित पुस्तक मेले में एक दिन की वृध्दि की गई। अब पुस्तक मेले का समापन कल सोमवार शाम को होगा।
शनिवार को पुस्तक मेले में अखिलविश्व गायत्री परिवार के आओ गढ़े संस्कार वन पीढ़ी अभियान की प्रमुख साधना पारे दीदी इंदौर से पधारी। उर्मिला तोमर द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर उर्मिला जोशी, शोभा खरे, अनुराधा महेश्वरी, वन्दना जोशी, गायत्री पाटीदार, सुमित्रा कपूर, नीति टण्डन, पुष्पा चौधरी, कौशल्या चौधरी आदि उपस्थित रही। इस अवसर पर गोष्ठी आयोजित की गयी एवं एक दिन पुस्तक मेले की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया। साथ ही मासिक गोष्ठी में प्रति माह सामूहिक भोजन प्रसादी आंशिक शुल्क के साथ रखने की सहमति बनायी गयी। झोन प्रभारी राकेश गुप्ता के साथ ही डॉ. शशिकांत शास्त्री, डॉ. विनय तिवारी, जेसी कुल्मी, बडोलियाजी उपस्थित रहे।
डॉ. शशिकांत शास्त्री के अनुसार आज 20 जनवरी रविवार से पुस्तक मेले में साहित्य ब्रह्मभोज पर उपलब्ध होगा अर्थात् 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। ये छुट उपलब्ध अनुदान पर सवा लाख की पुस्तकें पर होगी। 1 हजार या उससे अधिक की पुस्तकें क्रय करने पर ब्रह्म भोज का लाभ लिया जा सकेगा। यह छूट वांगमय पुस्तकों पर प्राप्त नहीं होगी। शैक्षणिक संस्थाओं से अनुरोध किया है कि इस योजना का लाभ लेकर अधिक से अधिक पुस्तकें क्रय करें ताकि छात्र-छात्राओं तक लाभदाई पुस्तक प्राप्त हो सकें। शनिवार को आयोजित पुस्तक मेले की गोष्ठी में रतलाम, आगर, हाटपिपल्या, आमला, धार, कनार्दी में पुस्तक मेले लगाने की योजना बनाई गई। शनिवार को पुस्तक मेले में प्रतिभा कान्वेंट के माध्यमिक विद्यालय गुरूकुल के छात्र-छात्राओं ने पुस्तक मेले का भ्रमण किया। पुस्तक मेले में पधारे शैक्षणिक संस्था के शिक्षकगण माधुरी मजदे, शैलेन्द्र पाटीदार एवं श्वेता प्रियदर्शी का सम्मान डॉ. एम.एल. मीणा द्वारा किया गया। गायत्री परिवार की ओर से संस्था को गुरूदेव का साहित्य भेंट किया गया। इस अवसर पर मेले में आए छात्र-छात्राओं के लिए ओपन क्विज का आयोजन भी किया गया इनमें गुरूकुल के छात्र वैभव, कुलदी, मोहित शर्मा एवं सुनैना को पुरस्कृत किया गया।