नाला निर्माण में बालू की जगह ठेकेदार कर रहा चूरी का उपयोग
आयुक्त को 28 दिन पहले की शिकायत फिर भी ठेकेदार कर रहा था घटिया निर्माण, पार्षद माया त्रिवेदी ने रूकवाया
उज्जैन। वार्ड क्रमांक 12 में कुत्ता बावड़ी क्षेत्र में नाला निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने पर क्षेत्रीय पार्षद माया राजेश त्रिवेदी ने उक्त निर्माण कार्य को रूकवा दिया। यहां 8 लाख की लागत से नाला निर्माण हो रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा चूरी गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है जबकि यहां पर बालू रेत का उपयोग होना चाहिए।
माया त्रिवेदी के अनुसार इससे पूर्व भी 22 दिसंबर को उपरोक्त ठेकेदार ने जब कार्य प्रारंभ किया था तब भी बालू की जगह चूरी का उपयोग करने के फोटो पहुंचाते हुए आयुक्त से शिकायत की थी। शनिवार को ठेकेदार के द्वारा बालू रेती की जगह पर फिर चूरी से कार्य करने की शिकायत मिलने पर माया त्रिवेदी मौके पर पहुंची तथा निर्माण कार्य को रूकवाया। माया त्रिवेदी ने उपरोक्त कार्य में नगर निगम अधिकारियों और ठेकेदार पर सांठगांठ का आरोप लगाकर घटिया कार्य करते हुए भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है।