top header advertisement
Home - उज्जैन << बच्चों का मलखंब स्पर्धा में अद्भूत प्रदर्शन

बच्चों का मलखंब स्पर्धा में अद्भूत प्रदर्शन


उज्जैन। क्षीर सागर मैदान पर आयोजित दो दिनी अटल खेल मेले के अवसर पर दो दिवसीय मलखंब प्रतियोगिता में बच्चों ने मलखंब का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों को रोमांचित कर दिया। स्पर्धा संचालक मोहनलाल धाकड़ ने बताया कि मलखंब स्पर्धा में 25 से अधिक संस्थाओं के 350 के लगभग खिलाड़ियांं द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है। संचालक धाकड़ के अनुसार शुभारंभ अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत के साथ प्रमुख सहयोगी सदस्य मौजूद थे। स्पर्धा में निर्णायक की भूमिका अंतिम चतुर्वेदी ने निर्वहन की। समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र,मैडल और स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।

Leave a reply