top header advertisement
Home - उज्जैन << गंभीर पेट्रोलिंग टीमों ने 24 घंटे में जब्त की दो मोटर पम्प

गंभीर पेट्रोलिंग टीमों ने 24 घंटे में जब्त की दो मोटर पम्प


उज्जैन | गंभीर के पानी की निगरानी के लिए बनाए पेट्रोलिंग दलों ने शुक्रवार को 24 घंटे में दो मोटर जब्त की है। दल क्र. 1 ने सुबह 9.30 बजे से सहायक यंत्री राजीव शुक्ला की अगुवाई में सर्चिंग अभियान चलाया। जिसमें नलवा गांव के नाले से दोपहर 3 बजे एक 3 एचपी ओपनवेल मोटरपंप जब्त किया। गुरुवार को दल क्र. 2 ने खड़ोतिया गांव से दाेपहर एक बजे 5 एचपी का एक मोटर पंप जब्त किया था। इसके पहले 16 और 17 जनवरी को दोनों दलों ने एक-एक मोटर पंप जब्त किया था। दलों ने अब तक 42 मोटरपंप जब्त किए हैं। दल के सदस्यों में सत्यनारायण, सेवाराम, रफी अहमद जैदी आदि शामिल हैं। 

Leave a reply