पीएचई के सुधार कार्य के चलते, सोमवार को जल प्रदाय बंद
जल प्रदाय संधारण संबंधी अत्यावश्यक कार्यों को लेकर दि. 20.1.2019 रविवार को मेगाशटडाऊन लिया जाएगा जिसके कारण सोमवार दि. 21.1.2019 को होने वाला जलप्रदाय नहीं किया जाएगा।
उज्जैन | पीएचई द्वारा रविवार को सुधार कार्य कराए जाने के कारण पानी सप्लाई करने वाली टंकियां नहीं भर पाएंगी, इसलिए सोमवार को शहर में जलप्रदाय नहीं होगा। सहायक यंत्री अतुल तिवारी के अनुसार पीएचई रविवार को इंटकवेल और फिल्टर प्लांट बंद रखेगा। पाइप लाइनों के लीकेज, विद्युत सुधार और अन्य काम होंगे। इंटक वेल से शहर को पानी देने वाली रॉ वाॅटर और क्लियर वॉटर पाइप लाइनें काफी समय से लीकेज है, जिनसे पानी का अपव्यय हो रहा है। एक फायदा यह भी होगा कि सोलर सिस्टम के कनेक्शन हो जाएंगे।