सत्यापन के बाद मिलेगी लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान निधि
उज्जैन । राज्य शासन ने लोकतंत्र सेनानियों और दिवंगत लोकतंत्र सेनानियों के आश्रित पति/पत्नी का भौतिक सत्यापन करवाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी कमिश्नरों और कलेक्टरों को परिपत्र भेजा है। लोकतंत्र सेनानियों के सत्यापन की कार्यवाही स्थल पर जाकर करवाने और राजस्व निरीक्षक से अनिम्न स्तर के कर्मचारी से करवाने के निर्देश दिये गये हैं।
लोकतंत्र सेनानियों को दी जाने वाली सम्मान निधि के भुगतान की प्रक्रिया का पुनर्निर्धारण करने संबंधी परिपत्र समस्त कमिश्नरों और कलेक्टरों को भेजा गया है। इसके अनुसार सत्यापन के दौरान स्थानीय व्यक्तियों से भी जानकारी प्राप्त की जायेगी। सत्यापन के उपरांत लोकतंत्र सेनानियों और उनके आश्रितों को सम्मान निधि की राशि वितरित करने की कार्यवाही की जायेगी।