उज्जैन में कलेक्टर, शशांक मिश्र करेंगे ध्वजारोहण
उज्जैन । गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी को प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रध्वज फहराने और जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिये मंत्रीगणों को जिले निर्धारित कर आवंटित किये गये हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में राष्ट्रध्वज फहरायेंगे। उज्जैन जिला मुख्यालय के मुख्य समारोह दशहरा मैदान पर कलेक्टर शशांक मिश्र ध्वजारोहण करेंगे।
इसी प्रकार उज्जैन संभाग के आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच में भी जिला कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे। वहीं संभाग के देवास जिला मुख्यालय पर सज्जनसिंह वर्मा, शाजापुर जिला मुख्यालय पर हुकुमसिंह कराड़ा तथा रतलाम जिला मुख्यालय पर सचिन सुभाष यादव ध्वजारोहण करेंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के 20 जिला मुख्यालयों पर जिला कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे। शेष जिलों में मंत्रीगण निर्धारित आवंटित जिला मुख्यालयों पर ध्वजारोहण करेंगे। मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नर्मदाप्रसाद प्रजापति नरसिंहपुर में और उपाध्यक्ष हीना लिखीराम कांवरे बालाघाट में ध्वजारोहण करेंगी।