top header advertisement
Home - उज्जैन << विराट पुस्तक मेले में हुआ ‘मन एक कल्पवृक्ष’ पर व्याख्यान

विराट पुस्तक मेले में हुआ ‘मन एक कल्पवृक्ष’ पर व्याख्यान


 
उज्जैन। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में अंबेडकर भवन में आयोजित विराट पुस्तक मेले में शुक्रवार को प्रो. शैलेन्द्र पाराशर ने ‘मन एक कल्पवृक्ष’ विषय पर उद्बोधन देते हुए मन की प्रचंड शक्ति का प्रयोग कर सफलता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। 
गायत्री परिवार के शशिकांत शास्त्री के अनुसार विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा पुस्तक मेले का भ्रमण लगातार जारी है। शुक्रवार को कन्या शा.मा.वि. क्रमांक 1 की छात्राओं ने भ्रमण किया एवं पुस्तकें क्रय की। इनके साथ शिक्षकगण दिनेशकुमार पालीवाल, राजेश ठाकुर, पुष्करराज निगम उपस्थित थे। इस अवसर पर बच्चियों का मार्गदर्शन प्रो. शैलेन्द्र पाराशर ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माधव विज्ञान महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त प्रो. एन.के. गर्ग ने की। संचालन प्रो. नीति टंडन ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में मनोरमा शर्मा ने युग संगीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकगणों का सम्मान गायत्री परिवार की ओर से पं. कैलाश राव ने किया एवं आभार डॉ. एम.एल. मीणा ने माना। 

Leave a reply