top header advertisement
Home - उज्जैन << निःशुल्क कृत्रिम हाथ शिविर कल, डेढ़ सौ लोगों ने कराया पंजीयन

निःशुल्क कृत्रिम हाथ शिविर कल, डेढ़ सौ लोगों ने कराया पंजीयन



उज्जैन संभाग में पहली बार हो रहा शिविर का आयोजन
उज्जैन। रोटरी क्लब ऑफ उज्जैन ग्रेटर द्वारा अमेरिका की एल.एन-4 फाउन्डेशन के सहयोग से 20 जनवरी को सुबह 10 बजे से निःशुल्क कृत्रिम हाथ शिविर का आयोजन फ्यूचर विजन कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है। उज्जैन संभाग में पहली बार होने वाले इस शिविर में अब तक करीब डेढ़ सौ लोग अपना पंजीयन करा चुके हैं। 
क्लब के अध्यक्ष रोटे. विनोद शर्मा और सचिव रोटे. आनंद पंड्या ने बताया कि जिस किसी व्यक्ति का कोहनी के नीचे का मूल हाथ 4-5 इंच है, उसे यह हाथ आसानी से लगाया जा सकता है। यह हाथ लगाने व निकालने में अत्यंत सहज, सरल, मजबूत एवं बहुउपयोगी है, इससे 10 से 12 किलो का वजन उठाया जा सकता है एवं इसे लगाकर साईकिल, मोटर साईकिल भी चलाई जा सकती है। इस हाथ का वजन केवल 400 ग्राम है। अमेरिका की एल.एन-4 फाउन्डेशन, यह कृत्रिम हाथ करीब 60 हजार लोगों को लगा चुकी है। इस शिविर में संयोजक विजय मूंदड़ा, मिथिलेश बदेका एवं किरण जड़िया ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई भी ऐसे जरूरतमंद व्यक्तियों को जानता है तो उस व्यक्ति के फोटो सहित मोबाईल नं. 9229212111 एवं 9425195665 पर वाट्सअप कर सकता है। इस शिविर की विस्तृत जानकारी, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जनविभाग, जिला पंचायत भवन से ली जा सकती है।

Leave a reply